Big NewsBreakingPatnaअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

बिहार: नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, लेकिन रहेगी ये पाबंदियां

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 अगस्त तक के लॉकडाउन को जारी रखा था. 16 तक लगे लॉकडाउन आज रात 12 बजे खत्म हो रही है.

वहीं एक अच्छी ख़बर सामने आई है कि अब बिहार में कल से लॉकडाउन खत्म करने का फैसला लिया गया है. राज्य में अब कल यानि 17 अगस्त से अनलॉक 3 की शुरुआत हो रही है.

हालांकि अनलॉक के साथ कई तरह की पाबंदियां बरकरार रहेगी. बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने के कल से बिहार में बाजार और दुकानों के खुलने के समय में पूरी तरह से छूट दे दी गई है. लेकिन जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है वहां जिला प्रशासन अपने स्तर से पाबंदियों को सख्ती से लागू रखेगी.

रहेगी ये पाबंदियां

अनलॉक 3 के दौरान भी नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी. केवल आवश्यक काम के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं. बसों के परिचालन पर पहले की तरह रोक लागू रहेगी. सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल अभी भी बंद रहेंगे. किसी भी तरह के शिक्षण संस्थान को खोलने की इजाजत नहीं है.