अपना शहरकाम की खबरफीचर

बगहा: बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता देगी सरकार

बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now डेस्क) | गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर पश्चिम चंपारण जिला के डीएम कुंदन कुमार ने नगर के गंडक नदी तटबन्धों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को निचले इलाकों में मॉनिटरिंग और ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का भी डीएम ने आदेश दिया.

डीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता सरकार देगी. गंडक नदी में किसी भी तरह के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. निजी नावों के परिचालन पर सीधा एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

गंडक बराज से इस मानसून सत्र में आज अधिकतम 4.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण कई इलाकों में गंडक नदी का पानी घुस गया है और गंडक में उफान है तो कई गावों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. निचले इलाकों से लोग पलायन कर रहे हैं जिसको लेकर ज़िला प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी में ख़ुद जिलाधिकारी गंडक नदी तट और बांध का औचक निरीक्षण करने निकले थे.