सोमवार को 536 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 6 की मौत…

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना वायरस काफी तेज़ी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 255 हो चुकी है.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 536 मरीज ठीक हुए हैं. बता दें अब तक के ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 27844 है. पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 14236 कोरोना टेस्ट किए गए हैं तथा अब तक कुल 470560 कोरोना टेस्ट किया जा चूका हैं.
बिहार में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 13011 है. बता दें की राज्य के अंदर मरीजों के ठीक होने की दर में मामूली इजाफा हुआ है. बिहार में रिकवरी रेट फिलहाल 67.73 फीसदी है.
बताते चलें की पटना में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले सामने आए हैं. कुल सात हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले पटना के हैं. यहां कुल आंकड़ा 7067 है जिनमें से 4171 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी भी 2857 एक्टिव केस हैं. पटना में कोरोना से मरने वालों की तादाद अबतक 39 है.