BreakingPatnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार कोरोना अपडेट: नहीं थम रहा कोरोना आज फिर मिले 2884 नए मरीज

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर लगातार करि है. हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कि गई आज कि ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में आज कुल 2884 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112759 हो गई है.

बिहार में फिलहाल 31460 कोरोना के एक्टिव मरीज है. पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,12,781 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1899970 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 80740 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 73.48 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 28,576 एक्टिव केस मौजूद हैं.

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं उसमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं, बिहार के बेगूसराय में 103, पूर्वी चंपारण 181,मधुबनी 115, मुजफ्फरपुर में 173 पूर्णिया में 104 रोहतास में 118 सहरसा में 108 और सीतामढ़ी में 113, गया में 78, नालंदा में 74, सिवान में 60, कैमूर में 23 मामले आज मिले हैं.

बाकि अन्य ज़िलों के आकड़े देखे…