बिहार कोरोना: आज फ़िर मिले इतने मरीज़, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 135013
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर जारी है. बता दें आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए ताज़ा अपडेट के अनुसार बिहार में भारी संख्या में कोरोना मरीजों का इजाफ़ा हुआ हैं. वहीं आंकड़ा कि बात करें तो आज प्रदेश में कुल 2078 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जिससे बाद राज्य में अबतक का कुल आंकड़ा बढ़ कर 135013 जा पंहुचा है.
लेकिन अच्छी खबर ये भी है कि बिहार में महज 24 घंटे के भीतर 2629 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 15 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,15,074 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
बताते चलें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 1,06,481 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2989407 जा पहुंचा है. रिकवरी रेशियो 86.56 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 19259 एक्टिव केस मौजूद हैं.
बात करें आज के आकड़ों कि तो आज राजधानी पटना में 253, अररिया में 101 अरवल में, 33 औरंगाबाद में 64, बांका में 33, बेगूसराय में 89, भागलपुर में 102, भोजपुर में 79, बक्सर में 18, दरभंगा में 29, ईस्ट चंपारण में 80, गया में 46, गोपालगंज में 40, वेस्ट चंपारण में 78, वैशाली में 26, सुपौल में 42, सीवान में 17, सीतामढ़ी में 24, शिवहर में 11, शेखपुरा में 18, सारण में 47, समस्तीपुर में 56, सहरसा में 112, रोहतास में 50, पूर्णिया में 100, नवादा में 15, नालंदा में 49, मुजफ्फरपुर में 84, मुंगेर में 23, मधुबनी में 116, मधेपुरा में 48, लखीसराय में 14, किशनगंज में 30, खगड़िया में 12, कटिहार में 46, कैमूर में 15, जहानाबाद में 46, जमुई में 30, गोपालगंज में 40, गया में 46, दरभंगा में 29, बक्सर में 18 मरीज मिले हैं.