BreakingPatnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार में आज फिर कोरोना से 10 लोगों ने जंग हारी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीँ कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है.

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कि गई नई अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 4034 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.

बुधवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 3257 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 109875 हो गया है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,08,179 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2008149 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 84578 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 75.01 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 27612 एक्टिव केस मौजूद हैं.