BreakingPatnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार कोरोना: आज फिर मिले 2451 नए मरीज, जानिए ज़िलों के आकड़े

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन सैकड़ो कि संख्या में कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कि गई आज के अपडेट के अनुसार आज प्रदेश में कुल 2451 नए केस मिले हैं. जिसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा 115210 पहुंच चुका है. बिहार में फिलहाल 30063 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,08,179 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2008149 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 84578 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 75.01 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 27612 एक्टिव केस मौजूद हैं.

इससे पहले बुधवार को जारी अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 568 हो गई. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 4034 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.

ज़िलों में आज के आकड़े

बिहार के जिन जिलों में आज कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 367 कटिहार में 102, मुजफ्फरपुर में 174 मामले, मधुबनी में 141, सारण में 99 और बेगूसराय में 97 मिले हैं. वहीं, वेस्ट चंपारण में 41, वैशाली- 33, सुपौल- 27, सीवान- 43, सीतामढ़ी- 58, शिवहर- 8, शेखपुरा- 21, समस्तीपुर- 52, सहरसा- 67, रोहतास- 49, पूर्णिया-77 , नवादा-35 , नालंदा-65 , मुंगेर-44, मधेपुरा-58, लखीसराय-47, किशनगंज-38 , खगड़िया-24 , कटिहार-102 , कैमूर-38 , जहानाबाद-46 , जमुई- 23, गोपालगंज- 49, गया-58 , ईस्ट चंपारण- 90, दरभंगा-36 , बक्सर- 29, भोजपुर-61 , भागलपुर- 76, बांका- 23, बेगूसराय- 97,औरंगाबाद- 78 , अरवल- 34, अररिया- 41.