Big NewsPatnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार: आज फिर मिले कोरोना के 2163 नए मरीज, जानिये अन्य जिलों के आकड़े

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों का इजाफा हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज कि ताजा अपडेट जारी कर दी गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में कुल 2163 कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 126990 हो गई है. बिहार में फिलहाल 21814 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

अच्छी खबर ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2908 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,01,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 62,215 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2494712 जा पहुंचा है. बिहार में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में बहुत तेजी से सुधार हो रहा है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 83.74% पहुंच गई है. इसके साथ ही बिहार बेहतर रिकवरी वाले तीन प्रमुख राज्यों में शामिल हो गया है. जबकि बिहार के अलावा दिल्ली में 90% तमिलनाडु में 84% है वही देश में रिकवरी रेट 75% है. लेकिन अभी भी 21,393 एक्टिव केस मौजूद हैं.

वहीं, मौत के आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है.