बिहार: 10 IAS ऑफिसर को मिली नई पोस्टिंग, ये बने पटना के नए SDO
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बिहार सरकार ने 10 आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी है. सरकार की तरफ से पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिहार प्रशासनिक सेवा की ओर से पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार सरकार ने 10 आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी है. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर इन अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है.
नई पोस्टिंग
नितिन कुमार सिंह पटना के नए SDO बने है. वैभव श्रीवास्तव- अनुमण्डल पदाधिकारी, आरा सदर, शेखर आनंद- अनुमण्डल पदाधिकारी,बगहा,पश्चिमी चमपारण, निखिल धनराज निपण्णिकार,अनुमण्डल पदाधिकारी, जहानाबाद, सुश्री अमीषा बैंस-अनुमण्डल पदाधिकारी,मोहनी,कैमूर,
अभिषेक रंजन- अनुमण्डल पदाधिकारी, मधुबनी सदर, आशुतोष द्रिवेदी- अनुमण्डल पदाधिकारी,मनिहारी,कटिहार, विनोद दूहन- अनुमण्डल पदाधिकारी,दानापुर,पटना , श्रीमती साहिला- अनुमण्डल पदाधिकारी,नरकटियागंज, पश्चिमी चम्पारण, प्रतिभा रानी- अनुमण्डल पदाधिकारी,जमुई.