भाजयुमो जिला कमिटी की हुई बैठक
आरा (ओपी पांडे – The Bihar Now रिपोर्ट) | भारतीय जनता युवा मोर्चा, भोजपुर जिला कमिटी की बैठक शहर के बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित हुआ. बैठक में 13 सितंबर को आयोजित भाजयुमो जिला कार्यकारिणी बैठक की रूप-रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई. आज शनिवार को हुई इस बैठक की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने दी.
बैठक में यह बताया गया कि 13 सितंबर को होने वाली जिला कार्यकरिणी बैठक में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह होंगे. इस बैठक में जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि नव-गठित भाजयुमो, भोजपुर की पहली जिला कार्यकारिणी बैठक होनी है जिसमें मृत्युंजय तिवारी एवं अभिमन्यु सिंह कार्यक्रम प्रभारी होंगे.
इस बात पर चर्चा हुई कि कोरोना को देखते हुये सरकार द्वारा सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुये इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी. शनिवार की बैठक का संचालन महामंत्री जीत प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मृत्युंजय तिवारी ने किया.
शनिवार की इस बैठक में बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रितेश वर्मा, राहुल कुमार सिंह, नवीन राय, कुमार विवेक, जितेन्द्र गुप्ता, सुधांशू राठौड़, अंकित प्रियदर्शी, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, जितेंद्र कुमार, अंकेश सिंह, सुधीर शुक्ला, राहुल सिंह, प्रमोद सिंह, सुमित सिंह,अखिलेश्वर श्रीवास्तव, अभिनव प्रताप सिंह, रविकांत पांडेय, आशुतोष सिंह, कुंदन सिंह तोमर सहित सभी जिला पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.