कोरोना को हरा स्वस्थ होकर लौटे भागलपुर डीएम
भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | भागलपुर जिला प्रशाशन का काम अब पटरी पर लौटने लगा है. डीएम प्रणव कुमार सोमवार को काम पर लौटे, उन्होंने कमिश्नर के तोर पर मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. डीडीसी सुनील कुमार भी संक्रमण से बाहर आ गए है और वह होम कोरेन्टीन में है. एडीएम रजेश झा भी होम कोरेन्टीन में है और डीडीसी के तरह ही घर से सारे कामकाज संभाल रहे है.
हालांकि अब भी कई अफसर और सरकारी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित है इसीलिए कई दफ्तर अभी बंद है. डीसीएलआर कार्यालय सहकारिता विभाग बंद है, पंचायत कार्यालय खुल रहा है जबकि आपूर्ति सखा में भी एहतियात बरती जा रही है. कई कार्यालयों में रोस्टर के मुताबिक 33 फीसदी ही कर्मी आ रहे है. वही मालदा डिवीज़न के सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार और सहायत वाणिज्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कोरोना को हरा कर ड्यूटी पर लौट आये.
आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं –
सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ किया FIR, लगाए ये आरोप
बिहार में कोरोना की डेटा रिपोर्टिंग सबसे खराब – स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
प्रत्यय अमृत को ही नीतीश कुमार ने क्यों दिया स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा?
‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के ठाकुर हॉस्पिटल में भर्ती, स्थिति गंभीर