Politicsअपना शहरफीचर

जन अधिकार पार्टी (लो) की चुनावी रणनीति पर चर्चा

बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – the bihar now रिपोर्ट) | आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) बाढ़ संगठन इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी, बाढ़ संगठन इकाई के जिला अध्यक्ष प्रो श्यामदेव सिंह चौहान ने की. इस बैठक में सभी जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए.

श्यामदेव सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुथ संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया. साथ ही सबों ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा में पूरी मजबुती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अब प्रत्येक दिन रणनीति बनाकर गांव की ओर कूच करना चाहिए. अजय कुमार ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके प्रत्येक बुथ पर दस युथ के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करें.

युवा शक्ति अध्यक्ष ने आगे कहा कि एक मिशन के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी के साथ पार्टी के चुनाव चिह्न को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने इसके लिए जिला अध्यक्ष से सम्बंधित सामग्री को उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया.

इस बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने मनोनित किए गए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इख्तेखार अहमद साहब का माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान बाढ़ जगन्नाथन स्कूल के पूर्व प्राचार्य रामचन्द्र शर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. रामचन्द्र शर्मा ने बिहार बदलने में पप्पू यादव को तन-मन-धन से सहयोग करने का वादा भी किया. सभी पदाधिकारियों ने उनको बुके देकर सम्मानित किया.

बैठक को प्रदेश महासचिव मो अरशद रहमान,प्रदेश सचिव सरयुग दास, प्रधान महासचिव अरूण कुमार, युवा परिषद् जिला अध्यक्ष मनीष कुमार,शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरज कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज महतो, उपाध्यक्ष संजय सिंह, रामचन्द्र प्रसाद, दयानंद यादव, धर्मेंद्र कु यादव,मानिक चंद प्रसाद, तरुण यादव,संजय कुमार, हरिकांत कुमार,लीना कुमारी,बीएन प्रसाद,मो शकील ने सम्बोधित किया. इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे.