मर्डर केस का सफल उद्भेदन, सभी अपराधी हुए गिरफ्तार

बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – The Bihar Now)| बाढ़ अनुमंडल में 8 जुलाई की सुबह पंकज कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति की हत्या उसकी ही पत्नी ने करवाई थी. स्थानीय पुलिस इसका उद्भेदन करते हुए कहा कि हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग है.
सोमवार को बाढ़ अनुमंडल के एएसपी अम्बरीष राहुल द्वारा बुलाए गए प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इस हत्या का उद्भेदन किया गया. एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि 8 जुलाई को हुए हत्या के कारणों एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम को हत्या की घटना के हर पहलू पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द इसका उद्भेदन कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
पत्नी का था अवैध संबंध
एएसपी ने बताया कि मृतक पंकज की पत्नी शोभा देवी का प्रेम प्रसंग गोलू उर्फ सन्नी के साथ चल रहा था तथा दोनों के बीच अवैध संबंध भी था. शोभा देवी ने अपने हाथ में गोलू के नाम का टैटू भी बना लिया था. इसकी जानकारी उसके पति पंकज को होने पर वह अपनी पत्नी शोभा देवी को पीटने और जान से मारने की धमकी देने लगा. जब यह बात शोभा देवी ने अपने प्रेमी गोलू को बताई तो दोनों ने मिलकर पंकज को जान से मारने की प्लानिंग बनाया.
3.25 लाख में हुआ हत्या का सौदा
पुलिस के मुताबिक, गोलू पंकज की हत्या के लिए शूटर की व्यवस्था में लग गया तथा शोभा देवी इसके लिए पैसों का इंतजाम करने में लग गई. गोलू ने अपने मित्र मनीष कुमार से संपर्क किया जिसने गोलू की मुलाकात अपने चेहरे भाई मोहित उर्फ आदित्य कुमार से परिचय कराया. गोलू के मदद मांगने पर मोहित ने पंकज की हत्या के लिए राजा से बात की. इसपर राजा ने एक अन्य युवक, जिसका नाम आयुष था, से पंकज की हत्या की बात कि जो 3 लाख 25 हजार में पंकज की हत्या करने को तैयार हो गया. हत्या से पहले राजा ने 45000 रुपये अड्वान्स में ले लिया तथा शेष 2.80 लाख हत्या के बाद देने की बात हुई. इस 2.80 लाख के एवज में शोभा देवी ने राजा को अपने भाई मुकेश से एक ब्लैंक चेक भिजवाया. इधर, मोहित के द्वारा आयुष को भी एक ब्लैंक चेक दिया गया.
पुलिस के अनुसार, घटना के दिन सुबह करीब 3 बजे से ही शोभा देवी, गोलू उर्फ सन्नी, मनीष , मोहित, आयुष तथा आयुष के दो सहयोगी आपस में लगातार बात कर रहे थे. आयुष अपने दो सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद था. एक सहयोगी लाइनर का काम कर रहा था जो पुलिस पर नजर रखे हुए था. दूसरा सहयोगी उजले रंग का अपाची मोटरसाइकिल चला रहा था जिस पर आयुष पिस्टल लेकर पीछे बैठा था. जैसे ही पंकज दूध लेने के लिए अपने घर से बाहर निकला, उसकी पत्नी शोभा देवी ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी गोलू उर्फ सन्नी को दी जिसने यह बात आयुष को बता दी. उसके बाद पंकज के बाजार समिति के पास पहुँचने पर आयुष ने उसपर पीछे से गोली मार दी और फिर मोटरसाइकिल से राणा बिगहा की तरफ भाग गया.
पुलिस ने बताया कि घटना के दूसरे दिन शोभा देवी ने बैंक से 2.80 लाख रुपये निकाल कर गोलू उर्फ सन्नी को दिया जिसने मनीष के माध्यम से मोहित को दे दिया गया. इस पैसे का बंटवारा मोहित, आयुष और उसके दो सहयोगियों के बीच कर लिया गया.
सभी अपराधी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि शोभा देवी, उसका भाई मुकेश, प्रेमी गोलू उर्फ सन्नी, मनीष, मोहित, राज्य एवं आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में इस्तेमाल किया गया एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, इत्यादि बरामद कर लिया गया है. शोभा देवी द्वारा सुपारी के रूप में दिए गए नगद अभियुक्त मनीष के पास से 5 हजार, मोहित के पास से 50 हजार, राजा के पास से 20 हजार एवं आयुष के पास से 1.25 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
बताते चले कि बाढ़ थानांतर्गत गत 8 जुलाई को सुबह करीब 5 बजे शहरी बाजार समिति के गेट के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा बिजली विभाग पावर ग्रिड, बाढ़ में तैनात कर्मी पंकज कुमार गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके पहले शहरी रोड पर पिछले दो महीनों में गोलीबारी की दो घटनाएं घाट चुकी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. इस कारण बाढ़ पुलिस पर बहुत दबाव था.