अपना शहर

बेखौफ अपराधियों ने बैंक से लूटे 13 लाख रु.

मुजफ्फरपुर (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने अपराध की एक ऐसी ही वारदात को मुजफ्फरपुर में अंजाम दिया है. घटना के अनुसार मुजफ्फरपुर के भगवानपुर में अपराधी बैंक से 13 लाख रुपए की लूट करने के बाद फरार हो गए .

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी कस्टमर बनकर बैंक ऑफ इंडिया के भगवानपुर ब्रांच के अंदर घुसे और बैंककर्मियों को हथियार दिखाकर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और बैंक को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट करने लगे.  लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक से फरार हो गए. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बैंककर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.