अपना शहर

फुलवारी स्थित बामेती संस्थान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम

 पटना (TBN रिपोर्टर)| फुलवारी स्थित बामेती संस्थान में झण्डा तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  संस्थान के निदेशक डा0 जितेन्द्र प्रसाद के द्वारा झण्डा तोलन किया गया। इस मौके पर निदेशक डा0 जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि यह संस्थान किसानों की आय दोगुणी करने में हर संभव प्रयास कर रहा है। संस्थान में प्रसार कर्मियों एवं किसानों को प्रशिक्षण देकर कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए नई-नई तकनीकों की जानकारी से अवगत  कराया जाता है। प्रसार कर्मियों एवं किसानों के द्वारा आधुनिक तकनीकों को अपनाकर  कृषि क्षेत्र में आए दिन नये नये बदलाव आ  रहे हैं, जिसके फलस्वरूप प्रधानमंत्री जी के द्वारा बिहार को पाँचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हम उम्मीद करते हैं कि सब्जी, फूलों व फलों आदि में भी बिहार के किसान उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाकर देश में  प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर अपर निदेशक (शस्य), धनंजयपति त्रिपाठी, रूपेश कुमार लोहानी, उप निदेशक (सूचना तकनीक), शशि भूषण कुमार विद्याथी, उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन),  सुधीर कुमार, उप निदेशक (लेखा), अंजली वर्मा, उप निदेशक (मत्स्य), अटल दिवाकर पाठक, सरिता कुमारी, निवेदिता, संदीप कुमार सहित बामेती के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कृषि समन्वयक एवं जलवायु के अनुकूल कृषि से संबंधित यूथ फैसिलिटेटर उपस्थित थे।