Breakingअपना शहरक्राइमफीचरवीडिओ

बगहा लूट कांड का खुलासा; तीन अपराधी गिरफ्तार

बगहा (इमरान अजीज की रिपोर्ट) | बीते 12 जून को दवा व्यवसायी से हुई 10 लाख रुपये के लूट मामले का खुलासा करते हुए बगहा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

बताते चलें कि नरकटियागंज के दवा व्यवसायी के मुंशी सुरज कुमार गुप्ता से बीते 12 जुन को दिन दहाड़े गोली मारकर दस लाख रुपये लूट लिए गए थे. पीकअप भान से लूट की इस घटना को दो बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया गया था. लूट की इस घटना में चालक की संलिप्तता सामने आई थी.

बगहा एसपी राजीव रंजन ने इस लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है तथा वे सभी कई संगीन मामलों के वांछित हैं और जेल भी जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें – व्यवसायी को गोली मार लूटे लाखों रूपये

एसपी ने बताया कि गिरफ़्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद लूट गिरोह के खुलासे तथा फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बगहा पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ़्तार लुटेरों से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किए गए बाईक समेत 6500 नगदी और मोबाईल फोन बरामद किया है.