Big NewsBreakingअपना शहरक्राइमफीचर

बाढ़ में दो हत्याओं से सनसनी

बाढ़ (अखिलेश कुमार की रिपोर्ट) | बाढ़ अनुमंडल में एक ही दिन दो हत्याओ से इलाके में सनसनी फैल गई है. बाढ़ के दलिसमंचक में शौच जा रहे युवक को घेर कर गोली मार दिया गया. खेत मे पड़े युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. इसे आपसी रंजिश स जोड़ कर मामला देखा जा रहा है.

वही भदौर थाना के चेनन्यामें युवक की गोली मार हत्या किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

एक दिन में दो हत्याओं से इलाका गरमा गया हैं.