Big NewsBreakingअपना शहरकोरोनावायरसक्राइमफीचर

मधुबनी जिला के मस्जिद में जांच करने गई पुलिस टीम पर ह’मला, फा’यरिंग और प’थराव, अंधराठाढ़ी में हुई घ’टना

मधुबनी (TBN रिपोर्ट) | बिहार के मधुबनी जिले के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में मंगलवार शाम जांच करने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर वहाँ के लोगों ने ह’मला कर दिया. ह’मलावरों ने ब’वाल करते प’थराव शुरू कर दिया, जिसमें अंचल अधिकारी सहित कई लोग ज’ख्मी हो गए. पुलिस ने दावा किया है कि इस दौरान ग्रामीणों की ओर से फा’यरिंग भी की गई. 

दरअसल मधुबनी के झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मस्जिद में जमात का आयोजन किया गया था, जहां सैकड़ों लोग पहुँचे थे. भीड़ के ठहरने की सूचना और लॉक डाउन उल्लंघन की जांच करने पहुंची पुलिस औऱ प्रशासन पर लोगों ने प’थराव व फा’यरिंग किया. प’थराव में छह लोग घा’यल हुए, जिसमें अचंलाधिकारी भी शामिल है. भी’ड़ ने पुलिस गाड़ी को क्ष’तिग्रस्त कर दिया और गाड़ी को तालाब में गिरा दिया. भी’ड़ ने प्रशासन व पुलिस को ख’देड़ दिया. बाद में कई था’नों की पुलिस ने मिलकर भी’ड पर काबू किया और इस मामले में तीन लोगों को गि’रफ्तार किया गया है.