आरा नगर शिवसेना की बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

बड़हरा / भोजपुर (अश्वनी कुमार पिंटू – The Bihar Now रिपोर्ट)| आज रविवार को शिवसेना आरा नगर इकाई द्वारा बड़हरा के चातर गाँव मे एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संग़ठन विस्तार का था.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिवसेना भोजपुर जिलाध्यक्ष शम्भू सिंह ने संग़ठन की विचारधारा एवं कार्यशैली को सबके समक्ष अवगत कराया. इस संगठन विस्तार कार्यक्रम में राजू सिंह को चातर प्रखंड प्रमुख शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कराई गई.
इस बैठक में युवा सेना जिलाध्यक्ष विक्की आजाद, संजय केशरी, गोविंद, कामता सिंह,ऋतिक बाह्मण आदि मौजूद थे.