अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now रिपोर्ट) | गुरुवार को बगहा में नगर थाना पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ. चोरी के 7 बाईक के साथ 7 चोर गिरफ़्तार किए गए. वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के पास से मास्टर चाबी (master key) समेत 3 मोबाईल बरामद की गई. इस गिरोह ने यूपी के गोरखपुर और कप्तानगंज समेत पश्चिम चंपारण जिला के कई जगहों पर वाहन चोरी को अंजाम दिया था. इस बात की जानकारी बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने दी.
असामाजिक तत्वों को ज़िलाबदर किया जाएगा
बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now रिपोर्ट) | बगहा के नवागत एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने गुरुवार को थानेदारों के साथ बैठक कर जनहित में आवश्यक निर्देश दिए. आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी में लगे एसडीपीओ कैलाश प्रसाद अपराध समीक्षा बैठक कर थानेदारों को सख़्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रभावित करने वालों पर सीसीए लगाया जाएगा. एसडीपीओ ने आगे कहा कि जिला के असामाजिक तत्वों को गुंडा एक्ट के तहत ज़िला बदर किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने चुनाव से पहले सभी असामाजिक तत्वों की पहचान कर सीसीए और 107 की कार्रवाई के निर्देश दिए.