Big NewsBreakingअपना शहरफीचर

बिहार भोजपुर के शिक्षा विभाग में चल रही थी शराब पार्टी

भोजपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में पूर्ण शराबंदी है. इसके सेवन और कारोबार करते पकड़े जाने पर कड़े सजा का प्रावधान भी है. बावजूद इसके राज्य में शराब का सेवन और कालाबाज़ारी धड़ल्ले से जारी है.

एक ऐसा ही मामला भोजपुर जिला मुख्यालय आरा से सामने आया है जहाँ शिक्षा विभाग के सरकारी दफ्तर को सेफ जोन की तरह इस्तेमाल किया जाने लगा था.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित डीईओ आफिस में बुधवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर शिक्षा विभाग के क्लर्क और ठेकेदार समेत तीन को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में दो भोजपुर तथा एक पटना का निवासी है जिनकी शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर के जांच के दौरान हुई.

बीती रात एसपी सुशील कुमार और सदर एसडीपीओ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की डीईओ आफिस में शराब की पार्टी हो रही है. जिसके बाद एसपी ने टाउन थाना पुलिस को छापेमारी का आदेश दिया. एसपी से आदेश मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.