Breakingअपना शहर

गया: 20वीं पासिंग आउट परेड के बाद देश को मिले 99 जेंटलमैन अधिकारी

गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| गया शहर के गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर के समीप स्थित ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (Officers’ Training Academy, Gaya) ) में 20वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. 20 वी पासिंग आउट परेड राजवर्धन स्टेडियम (Rajvardhan Stadium, Gaya) में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने परेड की सलामी ली. कोरोना काल के दो वर्षों के बाद पहली बार जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सेना की धुन पर जेटलमैन कैडेट्स द्वारा शानदार परेड मार्च किया गया. इस दौरान जेंटलमैन कैडेट्स के ऊपर सेना के 3 हेलीकॉप्टरों द्वारा फूल बरसा कर उनका उत्साह बढ़ाया गया. इस दृश्य को देखकर सभी लोग रोमांचित हो उठे.

कुल 108 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए जिनमें 99 भारत देश के एवं 9 कैडेट्स वियतनाम, श्रीलंका और भूटान के शामिल हैं. इस तरह से देश को 99 कैडेट्स मिले जिन्होंने अंतिम पग पर पैर रखकर कमीशन प्राप्त किया.

यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये देश के अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण लेंगे. जिसके बाद ये देश की सेवा करेंगे. वैश्विक महामारी के निर्देशों एवं नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. हालांकि पिपिंग सेरेमनी का आयोजन नही किया गया.

यह भी पढ़ें| दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा मामला, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है मरीज

इस दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा कि जेंटलमैन कैडेट्स के लिए अनुशासन बड़ी बात होती है. अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए आप देश की सेवा में लगिये और अपनी मातृभूमि की रक्षा कीजिए.

उन्होंने कहा कि सेना के जवान अपने शौर्य और पराक्रम से गौरव गाथा लिखते हैं. हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. यहां के बाद देश के अन्य सैन्य संस्थानों में प्रशिक्षण लेने के बाद ये लोग देश की सेवा में लगेंगे.