अर्नब की गिरफ़्तारी के विरोध में अभाविप ने महाराष्ट्र सरकार का फूंका पुतला
बाढ़ (अखिलेश्वर कु सिन्हा – The Bihar Now report) | महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय न्यूज टीवी चैनल रीपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बाढ़ इकाई द्वारा गुरुवार को ए एन एस कॉलेज मोड़ से सवेरा चौक तक महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया गया तथा महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया गया.
इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक मुरली मनोहर मंजुल ने कहा कि तानाशाही महाराष्ट्र सरकार जिस प्रकार लोकतांत्रिक आवाज़ों को कुचलने का प्रयास कर रही है, वह अघोषित आपातकाल से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी के साथ जो हुआ है, वह असवैधानिक और अमानवीय है.
इस मौके पर गजानन कुमार, कुंदन कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार, रुद्र शर्मा, राधे कुमार, जयप्रकाश कुमार, पंकज कुमार, घनश्याम कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार, प्रवीण रॉय, रवि कुमार, राहुल यादव, राजीव कुमार, रोहन शर्मा, कन्हैया कुमार,अविनाश कुमार, सूरज चंद्रवंशी, अविनाश कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे.