अन्य राज्यों सेअपना शहरकोरोनावायरसफीचरलाइफस्टाइलवीडिओ

अभिनेता सोनू सूद को छपरा के सैन्ड आर्टिस्ट का सलाम

छपरा (TBN रिपोर्ट) | रील लाइफ में खलनायक और रियल लाइफ में नायक बनके उभरे अभिनेता सोनू सूद को छपरा में समर्थन देते हुए सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपने सैंड आर्ट सूद की छवि का निर्माण कर उन्हें अपना सलाम पेश किया है.

हम आपको बता दें कि अपने गृहप्रदेश को लौट रहे प्रवासियों की मदद करते हुए सोनू सूद ने बसों का इंतज़ाम किया. इसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं.

वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौर में परेशानी का सामना कर रहे प्रवासियों की परेशानी को समझते हुए अभिनेता सोनू सूद ने निजी प्रयास से उनकी मदद की ठानी तो लोगो ने भी उन्हें अपने सर माथे पर बिठा लिया. आज छपरा में भी सैंड आर्टिस्ट ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए उनको ऊना समर्थन पेश किया है.