आम के विवाद में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं सहित आठ लोग घायल

Last Updated on 3 years by Nikhil

छपरा (TBN रिपोर्ट) | आम तोड़ने के विवाद में पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष में चार महिलाओ सहित आठ लोग घायल हो गए. घायलों में छह की हालत गंभीर है जिन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र स्थित कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव की है. यहां शुक्रवार के दिन आम के पेड़ पर लगे फल को तोड़ने का विवाद इतना बढ़ा कि पट्टीदारों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट में आठ महिला पुरुष घायल हो गए.

घायलों और परिजनों की माने तो सुबह मे चार भाइयों के दरवाजे पर लगे आम के पेड़ों से जितेन्द्र सिंह नाम के आदमी ने आम का एक फल तोड़ लिया. इसी बात को लेकर चंदन सिंह ने विवाद खड़ा कर दिया. उसके दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसमें दो लड़की और दो महिला समेत आठ व्यक्ति घायल हो गए.

घायलों को परिजनों ने मशरक पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. सभी गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे मशरक पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है.