Patnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार कोरोना से मौत का आकड़ा पंहुचा 500, जानिए आज का अपडेट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. आज के नए अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा बढ़कर 500 हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 3911 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 98370 हो गया है.

पटना में सबसे ज्यादा 487 संक्रमित मिले हैं. अररिया में 285, बेगूसराय में 146, दरभंगा में 114, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113, कटिहार में 257, मधुबनी में 148, मुजफ्फरपुर में 133, नालंदा में 107, पूर्णिया में 133, सहरसा में 106, सीतामढ़ी में 199 और सारण में 106 नए मरीज मिले हैं.

अन्य ज़िले जैसे अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बाँका में 53, भागलपुर में 65, भोजपुर में 81, बक्सर में 50, गोपालगंज में 68, जमुई में 19, कैमूर में 40, खगड़िया में 70, किशनगंज में 51, मधेपुरा में 42, मुंगेर में 63, नवादा में 29, रोहतास में 88, शेखपुरा में 64, समस्तीपुर में 5ई, शिवहर में 25, सीवान में 34, सुपौल में 41, वैशाली में 55 और पश्चिमी चंपारण में 93 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,21,320 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1498752 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 65307 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 66.39 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 32562 एक्टिव केस मौजूद हैं.