बन रहा 400 बेड का आईसोलेशन सेंटर
बाढ़ (अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट) | राज्य सरकार द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर को 15 जून से बंद करने के बाद भी प्रवासी मज़दूरों का आगमन कमोबेश जारी है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने होम क्वारेंटाइन रहने की बात कही है. होम क्वारेंटाइन के दौरान यदि किसी के कोरोना संक्रमित होने की शिकायत मिलती है तो उसके लिए अब अनुमंडल में ही आईसोलेशन सेंटर में रखने की बात कही गई है.
बाढ़ के टीचर ट्रेनिंग स्कूल के बालक और बालिका छात्रावास में 400 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी को लेकर बाढ़ के एसडीएम और डीसीएलआर ने मंगलवार सुबह निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बाढ़ के बीडीओ तथा डीएस भी मौजूद थे. आईसोलेशन सेंटर तैयार करने के लिए ऑक्सीजन के 50 सिलिन्डर भी आ गए हैं.
करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि सभी सुविधाओं को ध्यान में रख कर सरकार के निर्देश पर आईसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है.