4 और नए मामले, बिहार में कोरोना के कुल 15 मरीज
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार की रात कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट के दौरान दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गयी थी. लेकिन ताज़ा आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 15 हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोरोना संदिग्धों की जाँच के बाद 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद से सभी मरीजों को इलाज़ के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती किया गया है. कोरोना संक्रमित सभी मरीज बिहार के खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय और मुंगेर के निवासी है. अस्पताल प्रशासन में एक साथ चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हलचल का माहौल बन गया है. अस्पताल में कोरोना को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गयी है और कोरोना के संदिग्धों और संक्रमितों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है.