Big NewsBreakingअपना शहरक्राइम

सीतामढ़ी: युवक की ह’त्या के बाद पुलिसकर्मियों पर पथराव, 25 गिरफ्तार

सीतामढ़ी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सीतामढ़ी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत को लेकर स्थानीय लोगों के एक समूह ने पथराव किया और पुलिसकर्मियों (attack on Police in Sitamarhi) पर हमला कर दिया. घटना 18 फरवरी को सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्टा गांव की है.

मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार व थानाध्यक्ष राम विनय पासवान पुलिस बल के साथ समझाने पहुंचे. इसपर भीड़ आक्रामक होकर पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगी. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. मौके से भागकर पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान बचाई.

फिर थाना द्वारा मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई. इसपर आसपास के थानों के साथ एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि पुपरी थाने में कुछ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी है. जब हम लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्होंने हम पर पथराव किया.”

पुलिस ने कहा, “54 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने 10 महिलाओं सहित 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.”

इसे भी पढ़ें| सब-इन्स्पेक्टर निलंबित, सेना के जवान के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

इधर ग्रामीणों ने मृतक महेश की भाभी पर उसकी हत्या का आरोप लगाया और महेश की भाभी को भी शव के साथ जिंदा जलाने पर उतारू थे. ग्रामीणों का आरोप था कि महेश को उसकी भाभी ने जहर देकर मारा है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर भी आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस महेश की भाभी को बचाना चाहती है.

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को माइक से समझाया जा रहा था लेकिन लोग मामने को तैयार नहीं थे. जब पुलिस ने मृतक की भाभी को अपने संरक्षण में लेकर वहां से निकलने लगी तो ने लोगों ने उनपर ईट-पत्थर से हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने एसडीएम और इंस्पेक्टर के साथ वहां कई अन्य सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस रोड़ेबाजी में कई पुलिस पदाधिकारी और जवान चोटिल हो गए.

पुलिस द्वारा बार-बार समझाने पर भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जमकर लाठी भांजी. उसके बाद ग्रामीण तितर बितर हो गए. फिर पुलिस ने मृतक महेश की भाभी को सुरक्षित बाहर निकाला और परिजनों को शव लेकर दाह संस्कार के लिए भेजा.

पुपरी के एसडीओ नवीन कुमार ने कहा है कि युवक की मृत्यु प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है. साथ ही, मृतक के पिता ने भी यूडी केस दर्ज कराया है. जबकि इस मामले में मृतक की भाभी के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत नहीं आयी है. वहीं, पुपरी के डीएसपी विनोद कुमार ने कहा है कि पुलिस मामले की छानबीन करते हुए हमलावरों की पहचान कर रही है.

(इनपुट-एजेंसी)