Patnaअपना शहरदुर्घटनाफीचर

और देखते ही देखते दोमंजिला इमारत हुआ जमींदोज

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | हर साल की तरह इस साल भी बिहार के कई ज़िले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. लोगों को कोरोना के साथ बाढ़ का कहर भी डरा रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की परेशानियों का सबब असहनीय हो चला है.

इसी बीच छपरा ज़िले से एक खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक, गंडक नदी की उफनती धारा के बीच फंसा एक मार्केट की बिल्डिंग पानी की तेज धारा में देखते ही देखते धाराशाई हो गया. इमारत के ढेर होते ही चारों ओर धूल का एक गुबार बन गया. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.

यह घटना तरैया प्रखण्ड के पचरौर बाजार स्थित राशिदपुर रोड की है. वहां के ग्रामीणों ने बताया मार्केट पचरौर गाँव निवासी बिंदेश्वरी सिंह का है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से बिल्डिंग की दीवारों में दरार आने लगी थी.

बिल्डिंग की दीवारों में दरार आने के बाद इसमें रखे सामानों को दुकान के मालिक द्वारा हटा लिया गया था. मार्केट में चार दुकानें थी जिसमें रखे सामानों को अनहोनी की आशंका से पहले ही हटा लिया गया था. लेकिन आज यह दो मंजिला मार्किट पानी के बहाब में ध्वस्त हो गया.