Big Newsअपना शहरक्राइमफीचर

भारत-नेपाल सीमा पर साढ़े दस किलो चरस के साथ 2 गिरफ्तार

बेतिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भेड़िहरवा बीओपी (Bhediharwa BOP) के एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर 2.10 करोड़ रुपये के लगभग साढ़े दस किलो चरस के साथ दो तस्करों (2 smugglers with 2.10 kg charas arrested on Indo-Nepal border) को पकड़ा है. एसएसबी को इसके बार में गुप्त सूचना मिली थी.

47वीं बटालियन के सेनानायक विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार को दो युवक बाइक पर सवार होकर चरस की खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए भेड़िहरवा एसएसबी के अधिकारी व जवानों नेतृत्व में नाका लगा दिया गया.

उसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 412 के समीप से बाइक से आते दिखाई दिये. जब दोनों व्यक्तियों को रोककर बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक से वाटर प्रूफ पैकेटों में लगभग साढ़े दस किलो चरस पाया गया. मौके से दोनो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें| राज्य में सक्रिय कोरोना शून्य, लेकिन बिहार अलर्ट पर – नीतीश

पकड़े गये तस्कर की पहचान परसा जिला नेपाल के पाडेपुर निवासी मंदीप राम और सुगौली पटेरवा निवासी दिनेश राम के रूप में हुई है. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ दस लाख रुपया आंकी गयी है.

उन्होंने बताया कि जब्त चरस, बाइक व तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए एनसीबी पटना को सुपुर्द कर दिया गया है. सेनानायक ने बताया कि ठंड और कुहासे के मौसम को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त को तेज कर दिया गया है. आवश्यक संसाधनों के साथ बॉर्डर पर गश्त की जा रही है.

(इनपुट-एजेंसी)