Breakingअपना शहरफीचर

बिहार में मिले कोरोना के 1227 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 123383

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन हजारों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1227 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 123383 हो गई है. बिहार में फिलहाल 24318 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

सोमवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1227 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 122156 हो गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई. वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 610 हो गई.

विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,01,036 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2432497 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 98,454 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 80.60 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 24318 एक्टिव केस मौजूद हैं.