लूट की योजना बनाते 11 बाइक के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार

गरखा / सारण (TBN रिपोर्ट)। गरखा थाना क्षेत्र के भैंसवरा में लूट की योजना बनाते हुए दर्जनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. विभिन्न ने कांडों में लूटी गई 11 बाइक के साथ पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने गरखा थाना में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गरखा के बेलवनिया और अलोनी में पिछले दिनों हुई लूट कांड समेत जिला के विभिन्न जगहों पर चोरी एवं लूट कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के पास से दो देशी कांटा तीन जिंदा करतूत, 7 मोबाइल और 11 बाइक बरामद हुआ.
एसपी ने बताया कि एसआईटी की टीम एवं गरखा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दलबल के साथ छापेमारी कर खैरा के संजय कुमार सिंह मठिया छितरौली के रंजीत कुमार, सुजान टोला के राजन कुमार मुफस्सिल थाना के मरहिया के अकाश कुमार उर्फ मोनू, आशीष कुमार, रजनीश कुमार, इटेसिया के भूषण शाह, जलालपुर थाना क्षेत्र के संवली पुष्पक कुमार, मोहित कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के बरबकपुर के गुड्डू कुमार, सर्वादिह के जितेंद्र कुमार को बाइक, हथियार, मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. सभी को जेल भेज दिया गया.