अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान; 10 गिरफ्तार
मुंगेर (अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट) | मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर चलाए गए अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान अवैध शराब बरामद की गई तथा कई कारोबारियों की गिरफ्तारी की गई. अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मुंगेर जिला के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 800 लीटर देशी-विदेशी शराब की बरामदगी की गई तथा 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस दौरान सैकड़ों लीटर अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट भी किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान 368 लीटर महुआ शराब, 237 लीटर देसी शराब तथा 192 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. कोतवाली थाना द्वारा 155 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.
वहीं बरियारपुर थाना द्वारा 130 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. सभी थानों की पुलिस को शराब बरामदगी के सख्त निर्देश दिए गए थे. कोतवाली थाना द्वारा 200 लीटर देसी विदेशी शराब, वासुदेवपुर ओपी द्वारा 216 लीटर देसी शराब, कासिम बाजार थाना द्वारा 15 लीटर महुआ शराब, बरियारपुर थाना द्वारा 130 लीटर महुआ शराब, नया रामनगर थाना द्वारा 27 लीटर विदेशी शराब, धरहरा थाना द्वारा 20 लीटर महुआ शराब, मुफस्सिल थाना द्वारा 40 लीटर महुआ शराब, थ असरगंज थाना द्वारा 10 लीटर बीयर, शामपुर ओपी द्वारा 35 लीटर शराब बरामद किया गया.
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.