बाढ़: अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ शहर के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में नामांकन का काम चल रहा है. इस बीच नामांकन लेने वाले छात्र छात्राओं ने नामांकन में धांधली का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि स्पॉट एडमिशन के नाम पर पैसा लेकर नामांकन किया गया है.
उन्होंने बताया कि कॉलेज के द्वारा निकाली गई नामांकन सूची में कहीं भी कैटिगरी और मार्क्स अंकित नहीं है, जिससे यह पता चल सके कि किसका नामांकन कितने नंबर और किस कैटेगरी में हुई है ?
इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संघ ने कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए कॉलेज के प्राचार्य से दुबारा नामांकन की सूची जारी करने की मांग की है. संघ के छात्रों का कहना है कि अंडर ग्रेजुएट में सभी नियमों का पालन किया गया, लेकिन पोस्ट ग्रेजुएट में नामांकन के नाम पर धांधली की गई है.
वहीं, कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज ने बताया कि कॉलेज में जितने सीटों पर नामांकन लेना था उससे कहीं ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया था. ऐसे में सीट कम रहने के कारण सभी का नामांकन नहीं हो सका.
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि बिना नंबर जारी किए नामांकन कैसे हुआ, तो इसका कोई जवाब एडमिशन इंचार्ज के पास नही था. बताते चलें, नामांकन के नाम पर हर साल अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में धांधली को लेकर हंगामा होता है.