Breaking

कृषि मंत्री का औचक निरीक्षण, गायब पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कठोर कार्रवाई का निदेश

नवादा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Bihar Agriculture Minister Kumar Sarvjit) द्वारा नवादा जिला (Nawada district) के सिरदला प्रखंड एवं मेसकौर प्रखण्ड का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दोनों प्रखंडों में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाए गए. मंत्री ने सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निदेश दिया है.

सिरदला तथा मेसकौर प्रखंडों के निरीक्षण में कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयकों, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार सभी अनुपस्थित पाए गए. इस पर मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को इन दोनों प्रखण्डों में सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं उन पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

किया उर्वरकों की स्थिति की समीक्षा

इन प्रखण्डों के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खरीफ फसलों की स्थिति, बीज वितरण, आकस्मिक फसलों का बीज वितरण सहित उर्वरकों की स्थिति की समीक्षा किया. उन्होंने कहा कि किसान, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस खरीफ मौसम में अल्पवृष्टि के कारण किसानों के जो खेत खाली रह गए हैं, उनके लिए सरकार द्वारा आकस्मिक फसलों जैसे मक्का, मटर, सरसों आदि के बीज किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि किसानों को आसानी से बीज मिले तथा सही किसानों तक बीज पहुँचे, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं स्वयं विभिन्न जिलों के प्रखंडों में जाकर बीज वितरण कार्य की समीक्षा कर रहा हूँ. बीज वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी अधिकारी, कर्मचारी किसानों को परेशान करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

कैंप लगाकर बीज वितरण करें

मंत्री ने अधिकारियों को निदेश दिया कि कैंप लगाकर किसानों के बीच बीज वितरण कराया जाये तथा कैंप लगाने की सूचना संबंधित कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों को समय पर दी जाये, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो.

प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करें

उन्होंने उर्वरकों के निर्धारित मूल्य पर एवं आसानी से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ से भी किसानों द्वारा कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की शिकायत प्राप्त हो, वहाँ जाँच कर अविलंब संबंधित विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाये.

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि सरकार किसानों को हर हाल में सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में किसानों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा.