हिंसक प्रदर्शनों के बाद भारतीय उच्चायोग ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कहा – ‘सतर्क रहें’
नई दिल्ली / लंदन (The Bihar Now डेस्क)| लंदन में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने भारतीयों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. ब्रिटेन में जारी हिंसा और अशांति को देखते हुए लंदन के भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार (6 अगस्त) को ये ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में भारतीय मूल को लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
लंदन में भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘भारतीय यात्रियों को यूनाइटेड किंगडम (United KIngdom) के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अशांति के बारे में पता होगा. लंदन में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in London) स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.’
‘यात्रा करते हुए बरतें सावधानी’
भारतीय उच्चायोग के मुताबिक, भारत से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे यूके में यात्रा करते समय सतर्क रहें और सावधानी बरतें. स्थानीय समाचारों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की जारी की गई सलाह का पालन करना और उन क्षेत्रों से बचना उचित है जहां विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.
हिंसा की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में प्रवासी नागरिकों के विरोध में हिंसा भड़की है. दरअसल, साउथपोर्ट की एक डांस क्लास में चाकूबाजी की घटना में तीन बच्चियों की मौत के बाद से ही ब्रिटेन में अशांति और हिंसा फैली हुई है. लगातार हो रही हिंसा से ब्रिटेन सरकार चिंतित है.
कई लोग हुए गिरफ्तार
साउथपोर्ट में एक डांस क्लास में चाकूबाजी की घटना के बाद से ब्रिटेन में दंगे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर है कि पुलिस भी प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपट रही है. पुलिस ने कम से कम 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
किन इलाकों में हो रही हिंसा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटेन 2010 के बाद से सबसे गंभीर और भीषण दंगों का सामना कर रहा है. बताया गया कि लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर सबसे अधिक प्रभावित हैं जहां लगाातार पथराव और हिंसा देखने को मिल रही है.
(इनपुट-न्यूज)