Big NewsBreaking

आदित्य श्रीवास्तव हत्याकांड: कायस्थ समाज के लोगों में काफी नाराजगी

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राज्य में कायस्थ समाज (Kayastha society) के लोगों को टारगेट किया जा रहा है जिससे समाज के लोगों में काफी नाराजगी है. यह बात रविवार को राजधानी पटना में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (Akhil Bharatiya Kayastha Mahasabha) द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कही. यह संवाददाता सम्मेलन सासाराम (Sasaram) के चर्चित अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव हत्याकांड (Aditya Srivastava murder case) के संदर्भ में आयोजित की गई थी.

सहाय सदन में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा (Bihar State President Rajiv Ranjan Sinha) ने कहा कि राज्य में गिरती विधि व्यवस्था से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और कायस्थ समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है जिससे समाज के लोगों में काफी नाराजगी है.

बता दें, पिछले 30 जून को रोहतास जिले के अमियावर गाँव में कायस्थ समाज के जिम संचालक नवयुवक अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की बालू माफिया गाँधी चौधरी एवं उसके गुर्गों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी थी. अतुल श्रीवास्तव के निर्मम हत्या के चलते पूरे देश के कायस्थ समाज में आक्रोश था.

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कायस्थ समाज के सभी संगठन सड़क पर उतर गए. अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की हत्या का मुख्य कारण था अतुल श्रीवास्तव के जमीन को गाँधी चौधरी के द्वारा हथियाने की साजिश. जमीन हथियाने में सफल नहीं होने पर बालू माफिया ने अतुल श्रीवास्तव की हत्या कर दी.

इधर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अतुल श्रीवास्तव की हत्या की घटना को गंभीरता से लिया. महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव एवं प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा ने कायस्थ समाज पर आए संकट को दूर करने के लिए पूरे मामले को आपने हाथ में लिया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने बिहार के डीजीपी, रोहतास के एसपी एवं सम्बंधित थानाध्यक्ष से स्वयं बात की. इसके अलावे एक्स (X) के माध्यम से पीएमओ, एचएमओ एवं सीएमओ तक बात पहुँचाई गयी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जा सके.

अंततः अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रयास से अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव के सभी हत्यारे गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए.

महासभा ने कहा कि बिहार में कायस्थों के मकान, जमीन हथियाने के लिए भू-माफिया द्वारा कायस्थों की हत्या की जा रही है जिसे कायस्थ समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. गत 16 जुलाई को सम्पतचक पीएचसी के टीका-वितरण अधिकारी सुमित सिन्हा की बैरिया बस स्टैंड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी. ऐसी घटनाएं आए दिन कायस्थों के साथ हो रही है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश कायस्थों पर हो रहे अत्याचार का पूरे दमखम से विरोध करेगी. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ अनूप श्रीवास्तव ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते पूरे देश में कायस्थों के हित में कार्य करना शुरू कर दिया है.

इस संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री माया श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू, अमित वर्मा, विनय कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुश्री नीलिमा सिन्हा, अखिलेश्वर कुमार सिन्हा, डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, अवधेश प्रसाद सिन्हा, विश्वरूपम, राकेश रंजन श्रीवास्तव, डी के सिन्हा, अभय कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, रितेश रंजन सिन्हा एवं स्वर्गीय अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव के भाई प्रिंस श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.