Breaking

आचार्य किशोर कुणाल बीमार, अस्पताल में हैं भर्ती, स्थिति बेहतर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| प्रख्यात पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सचिव किशोर कुणाल (secretary of Mahavir Mandir Trust Committee, Kishore Kunal) पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. बातचीत के दौरान परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे दो दिन तक पूरी निगरानी में रखा.

परिवार के मुताबिक अब उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है. सोमवार को आचार्य किशोर कुमार का हालचाल जानने पटना के मेदांता अस्पताल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. उन्होंने किशोर कुणाल से न सिर्फ अपनी हालत के बारे में जाना बल्कि उनसे बातचीत भी की.

बता दें कि दो दिन पहले किशोर कुणाल को निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें दो दिन तक किसी से नहीं मिलने दिया. आज स्थिति बेहतर होने की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे.

आईसीयू में भर्ती मुख्यमंत्री ने आचार्य किशोर कुणाल से उनकी तबीयत के बारे में जाना और डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे.

भ्रष्ट राजनीति और नौकरशाही पर लिखी किताब

पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुमार (Former IPS officer Kishore Kumar) ने अपनी किताब ‘दमन तक्षक का’ (Daman Takshak Ka) में कई राजनेताओं, मुख्यमंत्रियों, वरिष्ठ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के बारे में खुलकर लिखा है. किशोर कुणाल ने कहा था कि यह किताब न केवल उनकी जीवनी है, बल्कि वह सच्चाई भी है जिसका उन्होंने न सिर्फ सामना किया बल्कि देश की भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर करने के लिए संघर्ष भी किया.

यह भी पढ़ें| न मुहिम रुकेगी न ग्राफ उपर चढे़गा, फिर क्या होगा नीतीश कुमार का….!!

किशोर कुणाल ने अपनी पुस्तक में तक्षकों के तीन रूपों का वर्णन किया है. जिसमें पहला खूंखार अपराधी, दूसरा है भ्रष्ट राजनेता और तीसरा है बिका हुआ अफसर. किशोर कुणाल ने इस किताब में बिहार के मशहूर बॉबी मर्डर केस का भी खुलासा किया है.

आपको बता दें कि हत्या बिहार का चर्चित हत्याकांड है, इसमें अपराध और राजनीति सभी एक साथ जुड़े हुए हैं. यानी किशोर कुणाल की इस किताब में अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीति के गठजोड़ का बारीकी से वर्णन किया गया है.