कार्तिकेय कहने को हैं फरार, कर रहे अनंत सिंह की पत्नी के पक्ष में प्रचार
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीतीश सरकार के पूर्व कानून मंत्री व मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह के खासमखास कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक मास्टर इन दिनों अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे हैं. पटना पुलिस को उनकी तलाश है. लेकिन आश्चर्य है कि कार्तिकेय सिंह खुलेआम घूमते तो नजर आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ पुलिस को वह दिखाई नहीं दे रहे हैं.
बता दें, हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में वो दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, आगामी मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करते हुए भी नजर आ रहे हैं. सिर्फ पुलिस को वो नहीं दिख पा रहे हैं.
मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह के काफिले में कार्तिकेय सिंह को देखा गया. बताया जा रहा है कि वे उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के समर्थन में प्रचार भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें| जन सुराज पदयात्रा: न भूतो न भविष्यति
उनकी नीलम सिंह के साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि कार्तिकेय सिंह की जमानत याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है. ऐसी स्थिति में यदि उन्हें जमानत नहीं मिलती है, तो कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होगा. उसके बाद पुलिस बिना देर किये उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
बताते चलें, इस साल अगस्त महीने में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कार्तिकेय सिंह को नीतीश कैबिनेट में कानून मंत्री बनाया गया था. अपहरण के एक मामले में उनके खिलाफ वारंट निकला हुआ था, इसके बावजूद उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.
इसी बीच इस मामले पर विवाद शुरू होने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछले महीने पटना पुलिस ने कार्तिकेय सिंह के पटना और मोकामा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी, मगर पुलिस को वे नहीं मिल सके. उसके बाद, पुलिस ने कोर्ट में उनके खिलाफ जारी वारंट वापस कर दिया और कहा कि कार्तिकेय फरार हैं.