पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और आरजेडी कार्यकर्ता समेत 9 लोग गिरफ्तार

रोहतास (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर में लोहे के चोरी हुए पुल मामले (iron bridge theft case in Rohtas) में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में सिंचाई विभाग के एक एसडीओ और आरजेडी के एक कार्यकर्ता समेत कुल नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
घटना में इस्तेमाल किए गए जेसीबी, गैस कटर, सहित 3100 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था जिसकी वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि चोरी किए गए सामान को नासरीगंज थाना अंतर्गत अमियावर धर्मकांटा पर वजन कराया गया है और सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार की देखरेख में जर्जर पुल के अवशेष को कटवाया गया है.
एसडीओ के इशारे पर दिया गया घटना को अंजाम
इसके बाद पता चला कि इस घटना में संलिप्त सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के एसडीओ राधेश्याम सिंह भी शामिल हैं. वो कैमूर जिला के रहने वाले हैं. उनके इशारे पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें| दुस्साहस: 60 फीट लंबी लोहे के पुल को चुरा लिया सबके सामने
एसपी ने बताया कि इस कांड में स्थानीय अमियावर गांव के आरजेडी कार्यकर्ता शिव कल्याण भारद्वाज के द्वारा अपराधियों से दस हजार लेकर इस कांड को अंजाम दिया गया. उसके पास से पुलिस ने 3100 नकद भी बरामद कर लिया है.
इस घटना को अंजाम देने में स्थानीय स्तर पर अमियावर गांव के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है जिसके इशारे पर चोरी का सामान ढोने के लिए पिकअप उपलब्ध कराया गया था. कांड में संलिप्त सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह, मौसमी कर्मचारी अरविंद कुमार, राजद नेता शिवकल्याण भारद्वाज (अमियावर), पिकअप मालिक चंदन कुमार (अमियावर), अकोढ़ीगोला के कबाड़ वाले सचितानंद सिंह (गोपीगढ़), चंदन कुमार (चंदाबिगहा), मनीष कुमार (गोपीगढ़), गोपाल कुमार (जयनगर) शामिल हैं. वहीं अमियावर के जेसीबी चालक अजीत, पिकअप चालक जितेंद्र चौधरी, वाहन मालिक गोपाल साह (पुलडीहां थाना माली जिला औरंगाबाद) भी हिरासत में लिए गए हैं.
(इनपुट-न्यूज)