Big NewsBreakingPatna

अपनी शादी के 8 दिन पहले बाढ़ एनटीपीसी परिसर में इंजीनियर ने लगाई फां’सी

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत एनटीपीसी टाउनशिप एरिया (Junior Engineer committed suicide in Barh NTPC Township area) में मनोज कुमार नामक एक जूनियर इंजीनियर ने बुधवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मनोज औरंगाबाद (Aurangabad, Bihar) के रहने वाले थे और उनकी शादी इसी महीने 9 तारीख को होने वाली थी.

जानकारी के अनुसार, मृतक ने अपनी शादी का कार्ड अपने जान-पहचान और मित्रों-संबंधियों में बांट चुका था. लोगों ने बताया कि मनोज अपनी शादी को लेकर काफी खुश था. उसने एनटीपीसी मैनेजमेन्ट से अपनी शादी की बात बता कर जरूरी अरैन्ज्मन्ट भी कर लिया था.

लोगों ने आश्चर्य जताया कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि मनोज ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया ? वैसे मृतक मनोज के कमरे से, जो एनटीपीसी परिसर में ही है, एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मनोज ने अपनी मौत की जिम्मेदारी खुद पर लिया है.

मृतक के एक परिजन ने दबी जुबान में मीडिया को बताया कि मनोज आत्महत्या नहीं कर सकता है. उन्होंने बताया कि हो सकता है उसे मारने के बाद छत से लटका दिया गया हो. उन्होंने इसे हत्या बताते हुए साजिश की बात कही है. मृतक के परिजनों ने कहा कि मनोज बुधवार को ही छुट्टी लेकर शादी के लिए औरंगाबाद जाने वाला था. लेकिन इसी दिन उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया लिया जो विश्वास से परे है.

वैसे इस मामले में एनटीपीसी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इसमें परिजनों द्वारा मनोज की हत्या या किसी साजिश की बात का जिक्र नहीं किया गया है.

इस मामले के बारे में बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. मृतक के कमरे से मिले सुसाइड नोट के बारे में एएसपी ने कहा कि इस नोट की हैन्ड राइटिंग को मिलान करने से पता चलता है कि वह मृतक की हैंड राइटिंग से मिलती-जुलती है. वैसे पूरे मामले में सच्चाई अब जांच के बाद ही सामने आ सकेगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज एक हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था. पुलिस ने मृतक मनोज के शव का पोस्टमार्टम बाढ़ अस्पताल में करवाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.