पटना राजभवन के 7 स्टॉफ और तीन डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में बेकाबू कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयावह हो चुकी है. राजधानी पटना में फिर से 532 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें राजभवन के सात कर्मी, तीन डॉक्टर भी शामिल हैं.

पटना में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चला है. सिर्फ पटना की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8662 हो गई है. पटना में जो 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें से 2 आईजीआईएमएस और एक पीएमसीएच के हैं. इसके अलावा 30 से ज्यादा नर्सिंग स्टॉफ और उनके परिवार के लोग पॉजिटिव मिले हैं.

इसके अलावा बोरिंग रोड के एक ही अपार्टमेंट के तीन, बुद्दा कॉलोन के 10, एग्जीबिशन रोड के दो, गांधी मैदान के पांच, फुलवारीशरीफ के पांच, सगुना मोड़ के चार, गोला रोड़ के चार, राजीवनगर के तीन, दीघा कुर्जी के पांच, गर्दनीबाग के तीन लोग संक्रमित मिले हैं.

वहीं महेन्दू, कदमकुआं, नाला रोड, नया टोला एएन कॉलेज, बिहटा आदि जगहों में भी कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं.