बिहार ब्रेकिंग: 64 पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा, 3 और मिले पाज़िटिव

पटना (शिवांगनी नारायण) | [रात्रि 11.56 का कोरोना अपडेट]
बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढोतरी जारी है. शनिवार को नवादा के 16 साल की छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं बेगुसराय के 2 लोगों को भी कोरोना पाजिटिव घोषित किया गया है. बेगुसराय के दोनों मरीजों की उम्र 40 और 63 है.
बिहार सरकार के स्वास्थय विभाग ने इसको लेकर जिला प्रशासन को हिदायत दी है. प्रशासन द्वारा इन लोगों को कोरोना का संक्रमण होने का कारण और इनके संपर्क में आये गए लोगों की छानबीन का जा रही है.