बिहार में 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की हुई मौत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटों में 6 लोगों ने अपनी जान कोरोना के हाथों गवां दी है. इसके बाद बिहार में अब तक 1243 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन सभी मौतों में सबसे ज्यादा 320 लोगों की मौतें सिर्फ पटना में ही हुई हैं. वहीं गया की बात करें तो अबतक यहां 50 लोगों की मौत हो चुकी है. भागलपुर में 71 लोगों की मौत हुई है जबकि नालंदा में 55 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के मामले 2 लाख 32 हज़ार के पार पहुंच गया है. इनमें 6,204 एक्टिव केस हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पटना में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. दिल्ली, गुजरात और राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने अन्य राज्य सरकारों को टेंशन दे दी है. जिस तरह से बिहार में संक्रमण की रफ़्तार बढ़ रही है, उससे यहाँ भी कोरोना की दूसरी लहर का अंदेशा है. इसी आशंका के साथ राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों को अगले 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया है. इसके तहत कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं.
बिहार के सभी शहरों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क के गाड़ी चलाने पर गाड़ी सीज हो सकती है, साथ ही जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. मंडी, मॉल, दुकान में बिना मास्क लोग पकड़े जाने पर उन्हें बंद भी किया सकता है.
अगर पहली बार बिना मास्क के पकड़े गए तो 50 रुपए जुर्माना देना होगा जो पहले से तय है. पर एक बार से अधिक बिना मास्क पहने पकड़े गए, तो पुलिस आईपीसी की धारा 188 यानी लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया जा सकता है, साथ ही आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत भी केस दर्ज हो सकता है.