बख्तियारपुर : भी’षण सड़क दु’र्घटना में 6 की मौ’त, ई रिक्शा पर पलटा अनियंत्रित मिनी ट्रक
बख्तियारपुर (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शुक्रवार को राजधानी पटना के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई (6 Persons Died in Road Accident In Bakhtiyarpur Near Patna) और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
यह दर्दनाक हादसा जिले के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना (Bakhtiyarpur Police Station of Barh Subdivision) का है जहां पटना-मोकामा स्टेट हाइवे (Patna-Mokama State Highway) पर एक बेलगाम मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरे इलेक्ट्रिक रिक्शा पर अचानक पलट गया. बख्तियारपुर के लखनपुरा गांव इलाके का बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंच गए और हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि मौके से 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया गया.
दुर्घटना के बाद मौके पर ही दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पटना इलाज के लिए रेफर किए गए घायलों में एक मनोज नामक पुरुष और एक महिला की मौत की सूचना मिली है. सभी घायलों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची.
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंचे बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने हर पहलू की जांच कर बताया कि एक साथ दो ई-रिक्शा गुजर रहा था, जिस पर लोडेड मिनी ट्रक के गिरने से लोगों की मौत हो गई है.
घायलों में कई की पहचान अभी तक नहीं हुई है. मृतकों में रंजीत मिश्र (55 साल), लालपरी देवी (55 साल), किरण कुमारी (24 साल), इंद्रा देवी (50साल), रेणु देवी (40साल), मनोज कुमार (35 साल) हैं. सभी मृतकों को मुआवजा देने की मांग की गई है.
मुख्यमंत्री ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के लखनपुरा में स्टेट हाइवे-106 पर हुये इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.