5000 साल पुराना लगोरी अब राष्ट्रीय खेलों में शामिल, पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देना उद्देश्य
बेगूसराय (TBN – The Bihar Now डेस्क)| खेल के विकास के लिए बेगूसराय में लगातार आयोजन किया जा रहा है. आज बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में क्रीड़ा भारती की ओर से शाखा के स्वयंसेवकों के बीच लगोरी (पिट्टो) का प्रमोशन जिला सह शारीरिक प्रमुख मुरारी के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री राजकुमार एवं सह मंत्री शिवम भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण की शाखा में मौजूद दर्जनों स्वयंसेवकों ने लगोरी खेल के नियम और कौशल से अवगत होते हुए इसका अभ्यास किया. खिलाड़ियों ने लगोरी ब्रेक (तोरने), लगोरी लगाने, बॉल पास और खिलाड़ी को बॉल से हिट कर आउट करने का अभ्यास किया.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह शारीरिक प्रमुख मुरारी ने कहा की लगोरी खेल 5 हजार वर्ष पुराना भारत का ट्रेडिशनल खेल है, जिसे महाभारत काल में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण अपने साथियों के साथ खेला करते थे. यह एक ऐसा खेल है जो हर गांव-मोहल्ले में खेला जाता था. लेकिन कालांतर में यह विलुप्त हो गया.
उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में मिल सकने वाली सुविधा से जो ह्रास सामने आया और जिसका मनो-शारीरिक दुष्प्रभाव बच्चों और किशोरों के लिए हानिकारक साबित होने लगा तब इसपर पुनर्विचार आवश्यक था और अब फिर से भारत सरकार ने मान्यता देकर उसे जीवंत किया है.
क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री राजकुमार ने कहा कि देसी खेलों को बढ़ावा देना और चरित्रवान खिलाड़ियों का निर्माण करना ही क्रीड़ा भारती का ध्येय है. क्रीड़ा भारती के प्रयास से ही राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेडिशनल खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य सरकार कर रही है. इनमें लगोरी, योग, गतका, मलखम और कलारीपट्टू है.
क्रीड़ा भारती की ओर से आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने कहा कि लगोरी खेल को पिछले वर्ष गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया था, जिसमें बिहार से बालक और बालिका की टीम शामिल हुई.
स्कूली खेलों में लगोरी खेल वर्ष 2016-17 से ही शामिल है. आने वाले समय में यह खेल एक बार फिर से हर जिले, गांव और कस्बों तक पहुंचे ऐसा प्रयास जारी है. बिहार संघ की ओर से इसी महीने गोपालगंज में जूनियर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बेगूसराय जिले के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. बेगूसराय जिले की अच्छी और सशक्त टीम बने इसके लिए जगह-जगह लगोरी खेल की ट्रेनिंग क्रीड़ा भारती दे रहा है.
लगोरी खेल के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूरज कुमार, अभिज्ञान कुमार, केशव कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार, पियूष कुमार, गगन कुमार, चंदन कुमार, शंभू और चितरंजन ने भी भाग लिया.