Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

पटना में मिले 3 और संक्रमित, अब कुल 131 कोरोना पाज़िटिव

पटना (TBN डेस्क) | बिहार में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

बुधवार को दोपहर [1:41 बजे] तक 5 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिनमें 3 पटना के खाजपुरा मुहल्ले के हैं. इस तरह बिहार में अब तक कुल 131 केस सामने आ चुके हैं.

पटना का खाजपुरा अब संक्रमण का क्षेत्र बनता जा रहा है. यहां से अब तक कुल लोगों में कोरोना संक्रमण का पता लगा है.

बिहार में निम्न जगहों पर आज बुधवार दोपहर तक 5 पाज़िटिव केस सामने आए –
पटना के खाजपुरा में संक्रमण के 3 नए मरीजों का पता चला है. इनमें दो महिलायें हैं जिनकी उम्र 30 और 57 वर्ष है जबकि एक पुरुष मरीज भी मिला है जिसकी उम्र 62 वर्ष है.
नालंदा के बिहारशरीफ़ में एक महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसकी उम्र 26 वर्ष है.
वहीं पूर्वी चंपारण के फेनहारा में भी एक 25 वर्षीय युवक में कोरोना पाज़िटिव पाया गया है.