निर्वाचन आयोग के कार्यालयों में हुआ 35 हजार वृक्षारोपण
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निदेश के आलोक में निर्वाचन प्रक्रिया को हरित एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने का प्रयास किया गया. इसके तहत बिहार राज्य के सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों, अनुमंडल निर्वाचन कार्यालयों, ईवीएम-वीवीपीएटी गोदामों, चिन्ह्ति मतदान केन्द्रों एवं स्थलों पर लगभग 35 हजार की संख्या में वृक्षारोपण किया गया.
इस पहल में विधानसभा सचिवालय स्थित निर्वाचन विभाग मुख्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एच आर श्रीनिवास द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
इस अवसर पर श्रीनिवास ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण सतत प्रगति के लिए बहुत आवश्यक पहलू है. जिस तरह लोकतंत्र में मतदाता सजगता से मतदान कर लोकतंत्र को संरक्षित करता है, ठीक उसी तरह प्रकृति का संरक्षण कर पर्यावरण को मानवीय समाज के प्रति अनुकूल रखना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत आवश्यक है.
यह भी पढ़ें| बाढ़: बिहारी बीघा पंचायत की मुखिया के हस्ताक्षर पर उठ रहे सवाल
इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के सयुंक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव कन्हैया श्रीवास्तव, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, उपसचिव आलोक कुमार, एडीएम पटना राजीव कुमार श्रीवास्तव, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय, निवेदिता सिन्हा, धीरज कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा, यशलोक रंजन, सुबोध कुमार एवं विभाग के अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा भी उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया.