कोरोना के 3 नए मामले , बिहार में अब 28 मरीज
Last Updated on 3 years by Neena

पटना (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना वायरस संक्रमण की एक ताज़ा खबर बिहार के पटना से आ रही है. जिसके अनुसार राजधानी पटना में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 28 हो चुकी है. नए कोरोना पॉजिटिव केस में दो मरीज गोपालगंज के रहने वाले हैं जबकि एक मरीज सीवान जिले का निवासी है. इस प्रकार अब आंकड़ों के अनुसार गोपालगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 पर पहुंच चुकी है जबकि सीवान में अब कोरोना संक्रमण के 6 मरीज हो चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस ने बड़ी तेज़ी से रफ़्तार पकड़ी है और कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बिहार में अब दोगुना हो चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना IGIMS से अस्पताल प्रशासन के द्वारा कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामलों की पुष्टि की गयी है. IGIMS में कोरोना संदिग्धों की सैंपल जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा 3 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है. आये दिन लगातार कोरोना के मरीज मिलने से अस्पताल प्रशासन में हलचल का माहौल बना हुआ है.